लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज ब्रांच के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘। लेवल कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) ने मार्च 2022 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष लेवल कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में CMS के सभी छात्रों ने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में CMS छात्र को गोल्ड मेडल
इन छात्रों में अनाहिता सिंह ने सभी विषयों में टॉप करते हुए चार ग्रेड अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि दक्ष कुमार सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, वरद श्रीवास्तव, ऐश्वर्या सिंह, अरूणिमा शंकर, सौम्या उपाध्याय, यश गोला, युवराज यादव एवं आद्या शेखर ने विभिन्न विषयों में । ग्रेड एवं। ग्रेड अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। कुल मिलाकर, CMS के इन छात्रों ने कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में पन्द्रह । ग्रेड एवं तैंतीस । ग्रेड अर्जित किये हैं।
यह भी पढ़ें: CMS छात्र ने साइन्टिस्ट-बी परीक्षा में ऑल इण्डिया 44वीं रैंक अर्जित की
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत व लगन की बदौलत विद्यालय के छात्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर CMS का गौरव बढ़ा रहे हैं। विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे अपने मेधावी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने अपनी मेहनत से शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है। CMS कैम्ब्रिज ब्रांच की कोआर्डिनेटर मसीरा आरिफ ने छात्रों को बधाई दी है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS