हमेशा कहा जाता रहा है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है मेहनत और संघर्ष अपना रंग दिखाती ही है। कुछ ऐसा ही कहानी है बिहार की बेटी अंकिता राय (Ankita Rai) कि जिन्होंने अपनी मेहनत से न केवल बिहार, झारखंड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग में अपना परचम लहराने वाली बिहार की बेटी अंकिता ने अब झारखंड में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आपको बताते चले कि झारखंड लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल की है। उन्हें बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है।
आपको बताते चले कि सासाराम के शिवसागर प्रखंड के सोनवर्षा गांव की रहने वाली अंकिता झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में ओवरऑल टॉपर बनी हुई हैं, रांची के डीपीएस स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली अंकिता ने इसके पहले भी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर चुकी है जिसमे कि अंकिता को 15 वीं रैंक मिली थी जिसमे अंकिता राय (Ankita Rai) का एसडीएम के पद पर चयन हुआ था, लेकिन अंकिता राय ने अपना योगदान नहीं करके आगे कि तैयारी में जुटी रहने का निर्णय लेते हुए तैयारी में लगी हुई थी जिसके बाद यह सफलता उन्हें प्राप्त हुई है।
अंकिता राय के पिता सतीशचंद्र राय धनबाद में वन संरक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जिस कारण से अंकिता राय कि प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल से समाप्त हुई थी। आपको बता दे कि जेपीएससी में अंकिता को पहली बार में यह सफलता हासिल हुई है अंकिता राय अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता का आशीर्वाद बताया है।
जीपीएससी में टॉपर आने वाली अंकिता ने बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य सपना आइएएस बनना है जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही हैं उन्होंने कहा कि अगर स्वजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो वह अपने मिशन में एकदिन जरूर कामयाब होकर रहेंगी|
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS