Tuesday, December 10, 2024
Homeधर्म-संसारBhai Dooj Wishes Quotes 2023: बहन चाहे सिर्फ भाई का प्यार, ना...

Bhai Dooj Wishes Quotes 2023: बहन चाहे सिर्फ भाई का प्यार, ना चाहे महंगे उपहार

बहन चाहे सिर्फ भाई का प्यार,
ना चाहे महंगे उपहार,
सदियों तक रिश्ता अटूट रहे हमारा,
मेरे भाई को मिले खुशियाँ अपार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई भी कष्ट भगवन,
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

मुझे ना दौलत का शौख है,
मुझे ना शोहरत का शौख है,
मुझे तो बस मेरे भाई,
तेरे मीठे बोल और प्यार का शौख है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Happy Bhaiya Dooj SMS

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

प्रेम और विश्वास के बंधन को मानाओ,
जो भी दुआ मांगो उससे तुम पाओ,
भइयादूज का त्यौहार है भैय्या जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
सबसे लड़ने खड़ी हैं तेरी बहना।

भाई दूज पर्व पर बहनें अपने भाइयों की पूजा करके उनके हाथ में धागा और माथे पर टिक्का लगाती है,
और उनकी लम्बी उम्र एवं जिंदगी में सफलता की कामना करती है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

फूल बरसाओ चंदन का टीका लगाओ,
आज मेरा भाई मेरे घर आया है,
लेकर तोहफे में बचपन की यादें,
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई तू मेरी जान है,
तेरे होने से ही मेरी मुस्कान है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज के इस पावन अवसर पर,
मैं रब से बस यही दुआ मांगती हूं,
सारे संसार में उसका ऊंचा नाम हो,
जीवन की हर पल में खुशियों की बहार हो।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj Greetings in Hindi

मेरे दिल की यही कामना है,
मिली तुम्हें खुशियां हजार,
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
यूं ही बना रहे भाई बहन का प्यार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

आज का ये दिन भाई बहन के लिए यादगार हो,
हवाओ में भाई बहन के प्यार का एहसास हो,
बहन के हाथों में आरती की थाली हो,
भाई के माथे में चंदन का तिलक हो,
आपकी हर मनोकामनाए पूरी हो,
आपको भाई दूज की बहुत बहुत बधाई हो।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है, वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भैया मेरा चाँद सा हैं सब से प्यारा,
हम याद करें इस भाई दूज के अवसर पर दोबारा,
भाई-बहन का रिश्ता हैं प्यारा प्यारा।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

पुरानी यादें पुरानी बातें,
भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें,
शुभ दिन आया है कर लो फिर से ताजा,
भाई दूज के अवसर पर भैया बहन से मिलने आजा।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

मेरी आंखों का तारा है मेरा भाई,
मेरे जीने का सहारा है मेरा भाई।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj Messages in Hindi

ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
होनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ भाई।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

मेरी मां का सबसे दुलारा है मेरा भाई,
भगवान का सबसे बेहतरीन तोहफा है मेरा भाई।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज का है ये प्यारा त्यौहार,
बहन मांगे भाई से ढेर सारा प्यार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
हर पल हर दिन भाई के जीवन में आये बहार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj SMS in Hindi

जब भाई का हाथ हमारे सर पर होता है, सारी ख़ुशियाँ हमारे साथ होता है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई जब मेरे घर आया,
मेरा दिल बहुत हर्षाया,
प्रेम से मैंने तिलक लगाया,
प्रेम से भईया दूज मनाया।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई की यारी सबसे प्यारी,
फीके पड़ जाते हैं इसके सामने सारे रिश्तेदारी।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

फूलों के जैसे मुस्कुराता रहे मेरा भाई,
घर आंगन में खुशियों से झूमे मेरा भाई,
रब से जो मांगा है उसने वो उसे मिल जाए,
दुआ है रब से मेरे भाई का जीवन संवर जाए।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार,
भाइयों के लिए बहनों की दुआएं हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
यूँ ही बना रहे यह बंधन हमेशा मजबूत।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है,
इस प्यार के लिए भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से बस यही दुआ है,
सभी भाई-बहन में प्यार हमेशा बना रहें।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज का आया ये शुभ त्यौहार,
हवाओ में छाया है भाई बहन का प्यार,
भगवान से बहन की दुआ है हर बार,
भाई का हर मनोकामना हो साकार,
भाई दूज की शुभकामनाएँ करो स्वीकार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Wishes Quotes for Brother & Sister in English

Bhai Dooj Wishes Quotes for Brother in Hindi

भाई दूज के दिन ये दुआ है हमारी,
ख़ुशियों से भरा रहे ये जिंदगी तुम्हारी।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

आरती की थाली सजाऊं मैं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं मैं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू मैं,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू मैं।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

दुश्मन की क्या औकात है,
जब मेरा भाई मेरे साथ है।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज पर्व प्रेम और खुशी का है,
भाई बहन से मिलने का है,
आंखें बिछाए बैठी है तेरी बहना,
देर न कर भइया कही बीत न जाये ये रैना।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj Quotes

भाई का रिश्ता दिल से नहीं जान का होता है,
जिंदगी में वो फरिश्ता भगवान का होता है।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

जिक्र है हर गली गली में,
भाई आ रहा है बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

जब मेरा भाई मेरे साथ होता है,
मेरे चारों तरफ ख़ुशियों का एहसास होता है।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

उपहार नहीं प्यार चाहिए, भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj Wishes in Hindi

वो मेरी ताकत है वो मेरा सहारा है,
मेरा भाई मुझे अपनी जान से भी प्यारा है।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

तेरे मेरे प्यार का बंधन,
प्रेम और विश्वास का बंधन,
तेरे माथे पर लगाऊ चंदन,
मिले यही भाई मुझे हर जनम।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

प्यारे भैया मेरे घर आना,
मुस्करा कर मुझे गले लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
और साथ में मेरी दुआएं लेकर जाना।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

Happy Bhai Dooj Wishes Quotes in Hindi

यह त्योहार है कुछ ख़ास,
हमेशा बनी रहे हमारे प्यार की मिठास।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

बहन तिलक लगाती है फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता है पैसे और बहन मुस्कुराती है,
भाई-बहन का ये रिश्ता कभी न पड़े लूज,
मुबारक हो मेरे प्यारे भैया आपको भाई दूज।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाईदूज का दिन है भाई बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Bhai Dooj Messages in Hindi

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगन्ध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

लाल गुलाबी रंग झूम रहा है संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Happy Bhai Dooj Wishes Quotes in Hindi

बहन चाहे भाई का विश्वास,
और भाई चाहे बहन का प्यार,
नदी और सागर जैसे ऐसा है ये रिश्ता,
यूं ही बना रहे भाई बहन का अटूट रिश्ता।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

खुश किस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है,
खुश किस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है,
खुश किस्मत होते हैं वो लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Happy Bhai Dooj Wishes Quotes in Hindi

तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा होता जाये ये रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

खट्टा इतना कि नींबू भी फीका पड़ जाए,
मीठा इतना कि रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए,
प्यार और विश्वास इतना कि कोई भी ना तोड़ पाए,
दोनों मिल जाए तो रिश्तो की चमक बढ़ जाए।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

दीप है जगमगाते,
फूल है खिलखिलाते,
झूम रहा है सारा संसार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Best Happy Bhai Dooj Wishes Quotes for Sister in Hindi

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये,
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली,
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली,
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पॉकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली,
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।
बड़ी हो तो गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर साँरी भईया कहने वाली,
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

मत हो उदास मेरी बहन,
कोई बात नही आज जो तिलक न करा सका मैं,
आज के दिन सब बहन भाई को टीका करती है,
और दुआए देती इसलिए ये दिन खास है,
पर ये वादा है मेरा तुझसे मैं भी ला दूंगा वो दिन,
जब तू खुद तिलक करेगी मेरे माथे पर,
और बेवक्त वो दिन खास होगा।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

बहन से अच्छा कोई दोस्त नही होता,
और तुझसे अच्छी कोई बहन नही हो सकती,
तुझसे लड़ता भी बहुत हूँ ,तुझे चिड़ाता भी बहुत हूँ,
पर चाहे जो भी हो मुझे मिलता भी है बस तुझसे सुकून,
तू ! है तो मुझसे बहुत छोटी,
पर कभी कभी बात सिखा देती है बड़ी बड़ी,
तुझसे अच्छी बहन कहा से करुँ मैं लाऊँ,
मेरी प्यारी बहना तुझे छोड़कर कहा मैं जाऊँ।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

तेरी याद आती है,
पलकें भीग जाती है,
साथ नहीं लेकिन तस्वीर तेरी,
चेहरे पर मुस्कान लाती है,
खेलते खेलते गिर जाते थे,
रोने के बजाय हँसने लगते थे,
तकिये सारे फाड़के,
मम्मी पापा से गालियां सुनते थे,
छुपन छुपाई जो खेलते थे,
स्कूल से छुट्टी करके जो भागे थे,
कभी नहीं भूल पाया वो दिन सारे,
तू तो रहती है सदा पास मेरे,
बहन तू मेरी सबसे प्यारी है,
इस जहाँ से न्यारी है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

बहन के होने से ही मेरा अभिमान है,
बहन के हाथ का तिलक ही मेरा शान है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
ना देना उसे कोई भी कष्ट भगवन,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली,
मेरी बहना है सबसे प्यारी,
रखती है मेरी हर बात का ध्यान,
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

नासमझ है तेरी गुड़िया,
गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर,
इस पावन दिन पर,
उसको अब साफ कर।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

बहन ने मेरी सारी खुशी पूरी कर दी मेरे जीवन में आ के,
बहन ने मेरी सारी तकलीफे दूर कर दी मेरे माथे पे तिलक लगा के।
🍬👫भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई!👫🍬

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझे जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
🍬👫भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई!👫🍬

कभी दोस्त तो कभी माँ की भूमिका में नज़र आती है,
वो मेरी प्यारी सी बहन ही तो है जो मुझे जीना सिखाती है।
🍬👫भाई दूज की शुभकामनाएं!👫🍬

Best Happy Bhai Dooj Wishes Quotes for Brother in Hindi

भाई के रिश्ता जैसा ना कोई दूसरा मोल है,
भाई का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल है।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

राजा भैया जल्दी से आजा,
मिलकर अपनी बहन से,
कर ले पुरानी यादें ताजा,
माथे पर लगवा कर तिलक,
भाई दूज का फर्ज निभाजा।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

ए रब मेरी दुआओं में इतनी असर रखना,
मेरे भाई के चेहरे पे सदा मुस्कान बनाए रखना।
🍬👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!👫🍬

Credit To – wishes2you.com

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsAppYouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS

Rashtra Bandhu
Rashtra Bandhuhttps://www.rashtrabandhu.com
There are few freelance writers/ authors in the Rashtra Bandhu Team who make their articles available for publication on the portal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular