लखनऊ। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज सायं CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चार-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का दीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने CMS की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न देशों के छात्रों को साँस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने हेतु मैं CMS को बधाई देती हूँ। विभिन्न संस्कृतियों का मेल ही वह भावना है जिससे पूरे विश्व में एकता व शान्ति की स्थापना होगी। सामाजिक उत्थान में ऐसे रचनात्मक आयोजनों की महती आवश्यकता है।
पद्मश्री अनूप जलोटा की स्वरलहरियों से दर्शक अभिभूत
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से CMS अलीगंज कैम्पस बच्चों को एकता, सहिष्णुता, प्रेम और शान्ति की शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है उद्घाटन समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपनी स्वरलहरियों का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक अभिभूत हो गये। भजन सम्राट ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें :
Religious Unity: धर्म हमें एकता व शान्ति से रहने की प्रेरणा देता है- देश-विदेश से पधारे विचारकों का मत
मेधावी छात्र सम्मान समारोह, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया CMS के मेधावियों का सम्मान
सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023: अमेरिका से पधारे संगीतकार जय सैंड
इस अवसर पर अमेरिका से पधारे संगीतकार जय सैंड ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ की संयोजिका व CMS अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि इस महोत्सव में देश-विदेश से पधारे छात्र प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के साथ ही अपने-अपने देशों की साँस्कृतिक विरासत का नजारा भी प्रस्तुत करेंगे। सह-संयोजिका एवं प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने कहा कि इस साँस्कृतिक महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा 16 से 19 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल व देश के विभिन्न राज्यों से पधारे 500 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS