नई दिल्ली। वरिष्ट पत्रकार दयशंकर मिश्रा के पुत्र डॉ अविरल मिश्रा का विवाह गाजियाबाद के प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस राशिका फार्म हाउस, रिसॉर्ट मे बहुत धूमधाम के साथ 24 फ़रवरी को संपन्न हुवा। चि. अविरल मिश्रा सौ. राधा के साथ परिणय के अक्षय सूत्र में बंधे। विवाह उत्सव में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके वैवाहिक रस्मों को पूर्ण कराया। विवाह के दौरान वरमाला तथा सात फेरे की रस्में भी पूरी की गई। हिन्दू विवाह, विधि-विधान की एक अत्यंत पवित्र विधि है जिसमें कई कालातीत कर्मकांड और रीति-रिवाजों का समावेश है। कहते है शादी वह बंधन है जिसके माध्यम से सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं होता है, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। इनमें से बहुत सी परंपराएं विवाह समारोह के पहले रात के दौरान की जाती हैं वह सभी विधि विधान पूर्वक संपन्न की गई। जिसमे मेंहदी, संगीत एवं नृत्य, हल्दी तिलक, आदि रश्मे विधान पूर्वक संपन्न हुई।
बारात द्वार पर आने पर बारात में आये हुए अतिथतियों का आदर सत्कार करने के बाद षट्कर्म, कलावा, तिलक, कलशपूजन, गुरुवन्दना, गौरी-गणेश पूजन, सर्वदेवनमस्कार, स्वस्तिवाचन के बाद जयमाल जिसमे दूल्हा और दूल्हन एक दूसरे को फूलों की माला पहनाते है, उसके पश्चात पहले वर पक्ष फिर वधू पक्ष वर-वधू को आशीर्वाद देते है संपन्न हुई। इसके बाद कन्यादान, मंगल फेरे, जूता छुपाई की रस्म, विदाई की रश्म संपन्न हुई। इससे पहले भव्य समारोह मे नृत्य गान भोजन पान के साथ पूरी शाम रंगारंग रही मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर तमाम फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियों व अधिवक्ताओं के साथ-साथ कई बड़े प्रशाशनिक अधिकारीयों का भी जमावड़ा रहा सभी ने वर वधु को अपने आशीर्वाद से अलंकृत किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS