लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आर्ट एवं साइन्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन CMS प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन किया। इस भव्य प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अत्यन्त आकर्षक स्वनिर्मित मॉडलों एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से उकेरा एवं और अपनी भावनाओं को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
आर्ट एवं साइन्स प्रदर्शनी, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया
CMS प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि CMS में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिससे प्रत्येक बालक अपनी अर्न्तनिहित क्षमताओं को विकसित एवं प्रदर्शित कर सके। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में CMS छात्र को मिला प्रथम पुरस्कार
CMS गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने कहा कि CMS अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने दर्शकों व अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS