Monday, December 2, 2024
Homeविविधकाम की बातTerm Insurance: इन 5 मिथकों पर न दें ध्यान, जरूर खरीदें

Term Insurance: इन 5 मिथकों पर न दें ध्यान, जरूर खरीदें

Term Insurance: अपने प्रियजनों को जीवन में आने वाली अनिश्चितताओं से बचाने के लिए सही टर्म इंश्योरेंस खरीदना सबसे अच्छा साबित हो सकता है। यह परिवारजनों को सुरक्षित करने का सबसे किफायती तरीका है। टर्म प्लान पर प्रीमियम बहुत कम होता है, और बीमा की राशि बहुत अधिक होती है। ये आपको कम पैसों में 1 करोड़ रुपये तक का बीमा दिला सकता है। हालांकि, टर्म प्लान से जुड़े मिथकों के कारण बहुत से लोग अभी भी टर्म इंश्योरेंस प्लान में पैसा लगाने से बचते रहते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ 5 मिथकों की जानकारी देंगे-

टर्म इंश्योरेंस महंगे होते हैं

इस मिथक को बार-बार खारिज किया जाता है और बताया जाता है कि टर्म प्लान कम कीमत पर उच्च कवरेज राशि ऑफर करते हैं। हालांकि, प्रीमियम राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि बीमित व्यक्ति की आयु, पॉलिसी अवधि, बीमित राशि, प्रीमियम की भुगतान अवधि, आदि। साथ ही टर्म प्लान में जोड़े गए अन्य फायदे भी आपके प्रीमियम को थोड़ा बढ़ा सकते हैं।

डेथ बेनेफिट कवरेज के अलावा कोई अन्य फायदा नहीं

टर्म इंश्योरेंस के बारे में एक और मिथक यह है कि यह डेथ बेनेफिट कवरेज के अलावा कोई अन्य फायदा नहीं कराते हैं। टर्म इंश्योरेंस प्लान के जरिए आप गंभीर बीमारियों या एक्सीडेंटल डेथ के लिए वैकल्पिक कवरेज हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको लंबी अवधि के लिए कवर किया जाता है जबकि प्रीमियम इतना होता है कि आसानी से वहन किया जा सकें।

केवल वरिष्ठ लोगों लेना चाहिए टर्म इंश्योरेंस

जानकार इसे सच नहीं मानते हैं। हर वो व्यक्ति जिस पर एक या अधिक लोग आश्रित हों, उसे अपनी असामयिक मृत्यु की स्थिति में अपनों की वित्तीय सुरक्षा के लिए टर्म प्लान की जरूरत होती है। टर्म इंश्योरेंस मूल रूप से परिवार के हर कमाने वाले सदस्य को जरूर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Education Loan: इन 4 टिप्स को फॉलो कर जल्दी चुका सकते है लोन

100 साल की उम्र तक टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए

यह भी सही नहीं है। टर्म इंश्योरेंस का उद्देश्य आपके आश्रितों को सुरक्षित करना है। इसका मतलब है कि जब तक आपका परिवार आर्थिक जरूरतों के लिए आप पर निर्भर है, तब तक आपको टर्म इंश्योरेंस की जरूरत रहती है। आमतौर पर टर्म इंश्योरेंस 65 साल की उम्र या अधिकतम 75 साल तक के लिए लिया बेहतर होता है।

कंपनी से मिला है जीवन बीमा हो तो टर्म इंश्योरेंस की जरूरत नहीं

बहुत से लोग ऐसा भी मानते हैं कि उनको अपनी कंपनी की तरफ से दिया गया जीवन बीमा पर्याप्त होता है और उन्हें इसके अलावा अन्य कवरेज की जरूरत नहीं है। बता दें आपकी अपनी टर्म पॉलिसी होना भी जरूरी है, क्योंकि यह पॉलिसी दस्तावेज़ में तय अवधि से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु को कवर करती है।

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsAppYouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS

Rashtra Bandhu
Rashtra Bandhuhttps://www.rashtrabandhu.com
There are few freelance writers/ authors in the Rashtra Bandhu Team who make their articles available for publication on the portal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular