लखनऊ, 24 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 45 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट (CLAT) में चयनित होकर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षाफल जारी किये हैं। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने CMS के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र आगे चलकर देश ही नहीं अपितु विश्व की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथापि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रयासों को गति प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में CMS शिक्षिका सर्वश्रेष्ठ
CMS के इस वर्ष 45 छात्र क्लैट परीक्षा परिणाम में सफल हुए हैं, जिनमें अवंतिका सिंह, अमन सिंह, वरूण प्रताप सिंह, विभाकर मित्तल, नव्या सिंह, वैभव पाण्डेय, सौरभ यादव, अर्चित यादव, सुयश श्रीवास्तव, मधुरन्तिका वर्मा, चिराग सिंह, राधिका माहेश्वरी, सौम्य कुमार सिंह, अहर्निश प्रताप सिंह, रूद्राक्ष सिंह, शांभवी सक्सेना, प्रखर विश्वकर्मा, वैभवी, नूरेन इकबाल, आदित्य तिवारी, आयुष गोयल, सार्थक मिश्रा, हमजा इरफान, तलहा इरफान, तान्या सिंघानिया, प्रज्ञा सिंह, वैष्णवी चौरसिया, देवराज द्विवेदी, अखिलेन्द्र सिंह, यश दीक्षित, वैभवी-2, रिद्धिमा गुप्ता, सृष्टि सिंह, सार्थक तिवारी, आस्था सिंह, काव्या अग्रवाल, अंजलि सिंह, अक्षत अस्थाना, राजवर्धन सिंह, पर्णिका शर्मा, शिवानी सिंह, स्वास्तिक सिंह, श्रेया यादव, कशिका वर्मा एवं प्रज्ञा ओझा शामिल हैं।
CMS जनसम्पर्क अधिकारी हरी ओम शर्मा ने बताया कि CMS के इन सभी मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय CMS के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS