GST on Ganga Jal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोदी सरकार के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हैं। छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता लगने के बाद भी नरेंद्र मोदी उनके निशाने पर बने हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने गंगाजल पर GST लगाए जाने पर कड़ा विरोध किया है।
CM भूपेश बघेल ने पोस्ट के ज़रिये सवाल किया कि “अब गंगाजल पर भी GST!!! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है। जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मोदी जी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।”
अपने इस तीखे सवाल से CM भूपेश बघेल ने हिंदुत्ववादी छवि वाली भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है।
ज्ञात हो कि 2016 में मोदी सरकार ने गंगाजल आपके द्वार योजना शुरू हुई थी। जिससे हर व्यक्ति को आसानी से गंगाजल उपलब्ध हो सके। और अब केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले भारतीय डाक सेवा के तहत मिलने वाले गंगाजल पर 18 फीसदी GST लगा दिया गया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS