लखनऊ, 8 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका सुश्री पूजा टंडन को छात्रों के सर्वांगीण विकास की उनकी प्रतिबद्धता एवं नृत्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु ‘आउटस्टैंडिंग डांस टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया है। अभी हाल ही में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सुश्री टंडन को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि पंद्रह वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर में सुश्री टंडन ने कथक और वेस्टर्न डांस दोनों में उल्लेखनीय योगदान दिया है एवं नृत्य के माध्यम से छात्रों की नैसर्गिक रचनात्मकता, अनुशासन एवं कलात्मकता को निखारने व संवारने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में अतुलनीय भूमिका निभाई है। आपके मार्गदर्शन में अनेक छात्रों ने नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु सुश्री पूजा टंडन को हार्दिक बधाई दी है।सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS