लखनऊ, 13 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के तत्वावधान में क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट-2024 का भव्य आयोजन विद्यायल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान करते भजनों व गीतों (क्रिसमस कैरॅल्स) एवं लंदन से पधारे संगीत बैंड ‘अज्योर क्वार्टेट’ द्वारा पश्चिमी शाष्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, राज्य ललित कला एकेडमी एवं विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह, म्युनिसिपल कमिश्नर एवं सी.एम.एस. ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। ‘क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने एकल गायन, समूह गायन एवं रॉक बैण्ड प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपनी स्वर लहरियों को अभूतपूर्व समाँ बाँधा। सर्वश्रेष्ठ छात्रटीम को प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, राज्य ललित कला एकेडमी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि यदि बच्चों में किसी क्षेत्र विशेष में विशेष प्रतिभा नजर आती है तो उसे नजरअंदाज न करें एवं उसकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में कोई कसर न छोड़ें। विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह, म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि सी.एम.एस. बधाई का पात्र है जो भावी पीढ़ी को ग्लोबल सिटीजन के रूप में ढाल रहा है। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि गीत-संगीत हमें आध्यात्मिक अनुभूति से रूबरू कराते हैं। यह आत्मिक शक्तियों को बढ़ाता है एवं भावी पीढ़ी को समाज का सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में मदद करता है। ‘क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट-2024’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट का उद्देश्य छात्रों में सर्वधर्म समभाव की भावना को बढ़ावा देना है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS