लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा 6 के छात्र आरूष मिश्रा ने इण्टरनेशनल पपेट्री फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विज्ञान पर आधारित सर्वश्रेष्ठ कठपुतली फिल्म हेतु प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु आरूष को ‘सर जे.सी. बोस पपेट्री फिल्म अवार्ड’ से नवाजा गया है, साथ ही ‘डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट इनोवेशन अवार्ड-2023’ हेतु नामित किया गया है। इस अवसर पर इसरो पी.आर.एल. अहमदाबाद के वैज्ञानिक डा. प्रभाकर शर्मा एवं नेशनल काउन्सिल ऑफ रिसर्च टीचर साइन्टिस्ट इंडिया के चेयरमैन श्री अंजिन बानिक समेत कई वैज्ञानिकों व विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आरूष की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कठपुतली फिल्म प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों को गणित अथवा विज्ञान विषय पर आधारित कठपुतली फिल्म का निर्माण कर प्रदर्शन करना था, जिसमें सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र आरूष ने विज्ञान आधारित ‘औरोरा’ थीम पर कठपुतली फिल्म का प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इस फिल्म के माध्यम से आरुष ने न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान, कला-कौशल व विचारशीलता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया अपितु विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई हेतु करने का जोरदार संदेश भी दिया।
यह भी पढ़ें: एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS