लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार योजना में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज यहां हुयी जनविकास बैठक में क्षेत्र की सभी समितियां एकजुट हुयी और षिकायतों के निराकरण की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। यहां लखनऊ जनविकास महासभा के तत्वाधान में सेन्ट मैरी स्कूल सेक्टर तीन जानकीपुरम विस्तार में संस्थापक संयोजक पंकज कुमार व महामंत्री राम तिवारी के संयुक्त संचालन में हुयी इस बैठक के दौरान लखनऊ जन विकास महासभा द्वारा विगत पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों को महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई एवं उपाध्यक्ष संतोष तिवारी द्वारा उपस्थित जनता के समक्ष विस्तार से रखा गया। बावजूद इसके वर्तमान में व्याप्त क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।
इसके पश्चात किए गए विकास कार्यों में सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ कोरोना काल के दौरान लगातार कैंप लगवा कर हजारों लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में सहयोग प्रदान करने पर जन विकास महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री अजय यादव एवं प्रदेश संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला को लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद कौशल किशोर ने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। बैठक में लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक डॉ अगम दयाल एवं अरविंद नाथ मिश्रा अध्यक्ष एस.के. बाजपेई उपाध्यक्ष संतोष तिवारी महामंत्री राम तिवारी मंत्री अजय यादव कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सहित जन विकास बैठक की सह आयोजक समितियां जिसमें लक्ष्य जन कल्याण समिति सेक्टर 6, सेक्टर तीन जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति, आश्रय वन सुलभ आवास समिति सेक्टर 5 ,सरस्वती पुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, शौर्य रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भुवन मिश्रा सहित जानकीपुरम विस्तार के सभी सेक्टरों की सहभागिता रही। संयुक्त उद्योग ब्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी पांडेय, सूर्य नारायण तिवारी, प्रमोद मिश्र, अतुल श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, हिन्दू महासभा ब्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल, सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर जी व क्षेत्रीय समितियों ने लखनऊ जनविकास महासभा की इस विकासन्मुख पहल का स्वागत किया, व आभार ब्यक्त किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS