लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में चल रहे ‘28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के प्रतिभागी 9 देशों के मेहमान छात्र आज लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत व गंगा-जमुनी तहजीब से रूबरू हुए। ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधि लगभग एक माह के प्रवास के दौरान आज लखनऊ भ्रमण को निकले एवं बड़ा इमामबाड़ा व छोटा इमामबाड़ा की सैर कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान लखनऊ के लजीज व्यंजनों का आनन्द उठाया एवं लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।
सी.एम.एस. की मेजबानी में लगभग एक माह का अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 9 देशों के 11-12 वर्ष उम्र के छात्र एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, सद्भाव, सहयोग, भाईचारा, मैत्री आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथापि भारत की सँस्कृति, सभ्यता, खान-पान व रीति-रिवाजों से भी अवगत हो रहे हैं। लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के अन्तर्गत विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है। बाल शिविर के अन्तर्गत प्रतिभागी बच्चों के ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS