अमेठी। भगवान श्री कृष्ण एवं राधे रानी की असीम अनुकंपा से बैकुंठ नाथ शुक्ला एवं कुसुम शुक्ला मुख्य यजमान द्वारा आयोजित अपने निज निवास स्थल ग्राम-रानीपुर, पोस्ट-कटारी, बलॉक-जामो, जिला-अमेठी में दिनाँक 1 फरवरी, 2023 से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन दिनाँक 8 फरवरी, 2023 को रात्रि 10:00 बजे हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर अपने भीतर की बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को ग्रहण करने का संकल्प लिया और अमन शांति की कामना की। उपरोक्त अवसर पर दिनाँक 1 से 8 फरवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन बहुत ही सुंदर-सुंदर झाँकियों का चित्रण माता देवकी एवं सुदामा तथा भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर श्री कृष्ण रूकमणि विवाह एवं कन्हैया तथा सुदामा चरित्र के भावपूर्ण मिलन को बहुत ही रमणीय तरीके से व वृन्दावन की भाँति फूलों से होली के दृश्य को खेलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
ग्राम-रानीपुर के एवं ग्राम-कटारी सहित अन्य दूर-दराज गाँवों के भक्तजनों ने भी अपने पूरे परिवार सहित एवं अपने इष्ट मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना बहुमूल्य कीमती समय निकालकर पवित्र अनुष्ठान में उपरोक्त स्थल पर पहुँचकर महामंडलेश्वर श्री राम मनोहर दास’ जी महाराज ;अयोध्या धामद्ध के मुख से एवं उनकी जुझारू टीम के वरिष्ठ सदस्य बाबा श्री विजय राम जी महाराज; अयोध्या धामद्ध व अन्य सदस्यों के द्वारा सुनकर उपस्थित भक्तों ने श्रीमद भागवत कथा का रसा-स्वादन कर अपने जीवन को कृतार्थ बनाया तथा सभी भक्तजनों ने झूम-झूम कर एवं नाचकर-गाकर कथा का बहुत ही रमणीय तरीके से आनंद उठाया। जिससे कि उपरोक्त अवसर पर सभी भक्त भाव-विभोर हो गये।
भागवत कथा को सुनने के लिए दूरदराज क्षेत्र से नोएडा की मल्टीनैशनल कंपनी से पधारे अभिषेक मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रख्यात शिक्षाविद आयुषी मिश्रा, व उनकी बेटा आयुष मिश्रा, बेटी अनिका मिश्रा के साथ ही साथ दूर दराज क्षेत्र महानगरों, जैसे बंगलौर से प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी से आने वाले डायरेक्टर प्रमोद मिश्रा, व उनकी बेटी वनालिका मिश्रा, बेटा तनुस्क मिश्रा, लखनऊ जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता आकाश तिवारी एवं प्रदेश स्तर के महान क्रिकेटर अभिषेक तिवारी हवन एवं पूर्णआहूति में शामिल होने के साथ ही साथ नोएडा से पधारी मल्टीनेशनल कंपनी की वरिष्ठ वास्तुविद नियोजक उन्नति मिश्रा एवं लखनऊ से पधारे राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी बैजनाथ तिवारी, तथा जगदीशपुर क्षेत्र से वरिष्ठ कॉन्ट्रेक्टर अटल नाथ त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र कमल त्रिपाठी, प्रख्यात आचार्य आशा दुबे, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल दुबे एवं शोध छात्र आयुष दुबे तथा लखनऊ जिले के प्रतिष्ठित कॉन्ट्रेक्टर अशोक शुक्ला एवं गीता शुक्ला तथा महिन्द्रा कोटक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष तिवारी, गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज एवं यूनेस्को पीस प्राइज से सम्मानित सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के विशेष कार्याधिकारी संतोष तिवारी, जिला-लखनऊ से सामाजिक कार्यकर्ता आशा तिवारी, शोभा तिवारी, दीपिका तिवारी एवं दूर-दराज क्षेत्र फैजाबाद से पधारी निर्मला तिवारी एवं जिला सुलतानपुर से उर्मिला, जिला बाराबंकी से मंजू मिश्रा एवं जिला-कानपुर से ममता तिवारी, राजस्व विभाग के सेवा निवृत्त कानूनगो रामचन्दर शुक्ला, मोहनलाल व दयाशंकर श्रीवास्तव एवं अन्य सावित्री देवी शुक्ला, जय देवी शुक्ला, सुधा शुक्ला, प्रज्ञा शुक्ला, अरूण कुमार शुक्ला, वरूण कुमार शुक्ला, श्रवण शुक्ला, अभिजीत शुक्ला, व सूर्यान्श शुक्ला एवं हजारों की संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 10 स्कूल के खिताब से CMS गोमती नगर सम्मानित
इसी के क्रम में दिन बृहस्पतिवार, दिनाँक 9 फरवरी, 2023 को हवन एवं पूर्णआहूति तथा दिन शुक्रवार, दिनाँक 10 फरवरी, 2023 को ब्रम्हभोज एवं प्रीतिभोज का आयोजन साय काल 3:00 बजे से आपके आगमन तक किया जाएगा किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में माननीय विधायक सुरेश पासी तथा अन्य कई गणमान्य अतिथियों एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS